मोबाइल बनाने वाली कंपनियां बना रही है। स्पोर्ट कार जी हां आपने सही पढ़ा Mi कंपनी जल्द ही कर रही है,इंडिया में लॉन्च जिसका नाम Xiaomi su7 max जो एक इलेक्ट्रिक कार व्हीकल है,इसके फैन्सटेस्टिक लुक और डिजाइन से इसे स्पोर्ट कार मे गिना जाता है।।
कार के चारों तरफ कैमरा और सेंसर मिल जाते हैं। एक तरह से दे रहा है,Tesla को टक्कर, इसकी टॉप स्पीड Xiaomi ने बताया है। 265km/hr इस कार की सबसे बढ़िया खासियत यह है, Xiaomi ने बताया है कि Peek TORQUE 838/ NM है।
इस कार की सबसे बढ़िया बेस्ट पार्ट Xiaomi Hyper OS यानी जो Mi के फोन में सिस्टम मिलता है वह सिस्टम इस कार में मिलेगा। इसे कंट्रोल करने के लिए एक बड़ा सा Display भी दिया है। इस कार की Battery 101kwh है,जो एक बार चार्ज करने पर 800km का Range देती है।।
xiaomi su 7 max price in india & launch date in india :-
इसकी कीमत Tesla से काफी काम है।
इस कार की X showroom price 45 Lakh है ,इतनी कम price में आपको इस कार में बढ़िया फीचर देखने को मिलेगा। इसकी लॉन्चिंग Date तो पता नहीं लेकिन जल्द ही इंडिया में लांच होने वाली है। क्या यह कार इंडिया में लॉन्च होनी चाहिए आपका क्या राय है।।
Introduction :-
मैं एक कांटेक्ट राइटर हूं जो मैं पहले दूसरे के लिए कांटेक्ट लिखना था मेरा नाम संतोष चौधरी है। मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं,मैं पढ़ाई के साथ-साथ कांटेक्ट भी लिखता हूं, मेरा मानना है, कि मैं इस Blog की सहायता से न्यू और अपडेट खबरें आप तक पहुचाऊंगा ।।
धन्यवाद बाद यह ब्लॉक पढ़ने के लिए ।।
एक टिप्पणी भेजें