देशभर में डीजल और पेट्रोल हुआ सस्ता
केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए
पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. घटे
हुए दाम देशभर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. सरकार के
इस फैसले के बाद देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम
हुए हैं. बता दें, केंद्र सरकार के फैसले से पहले राजस्थान सरकार ने
पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट 4 फीसदी कम करने का ऐलान किया था।।
उत्तर प्रदेश में डीज़ल की कीमत Dynamic Fuel System के आधार पर तय की जाती है. इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. पिछले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश में डीज़ल की औसत 90.23 रुपये. प्रति लीटर रही है.
जानिए सभी राज्यों में डीजल की कीमत
अंडमान और निकोबार ₹79.74
आंध्र प्रदेश ₹99.42
अरुणाचल प्रदेश ₹84.24
असम ₹91.06
बिहार ₹95.02
चंडीगढ़ ₹84.26
छत्तीसगढ़ ₹96.73
दादरा और नगर हवेली ₹89.98
दमन और दीव ₹90.30
दिल्ली ₹89.62
गोवा ₹90.08 0
गुजरात ₹92.66
हरियाणा ₹90.17
हिमाचल प्रदेश ₹88.84
जम्मू और कश्मीर ₹85.84
झारखंड ₹95.45
कर्नाटक ₹88.45
केरल ₹97.49
मध्य प्रदेश ₹94.92
मणिपुर ₹87.58
मेघालय ₹88.43
मिज़ोरम ₹83.09
नागालैंड ₹88.24
ओडिशा ₹96.13
पांडिचेरी ₹85.03
पुदुचेरी ₹86.39
पंजाब ₹88.71
राजस्थान ₹94.68
सिक्कम ₹89.80
तमिलनाडु ₹95.23
तेलंगाना ₹98.46
त्रिपुरा ₹88.30
उत्तर प्रदेश ₹90.17
उत्तराखंड ₹90.88
पश्चिम बंगाल ₹93.07
देश की राजधानियों की बात करें तो तिरुवनंतपुरम में डीज़ल का भाव सबसे ज्यादा ₹98.53 प्रति लीटर रहा. वहीं, श्रीनगर में डीज़ल की कीमत सबसे कम ₹86.77 प्रति लीटर रही. यानी तिरुवनंतपुरम के मुकाबले श्रीनगर में डीज़ल ₹11.76 प्रति लीटर सस्ता है।
एक टिप्पणी भेजें